February 8, 2025

बेगूसराय में पत्नी से अनबन होने के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान

बेगूसराय । जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड 16 में गुरुवार की रात किसी बात पर घर में विवाद हो गया। इस वजह से युवक ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि युवक का पत्नी से परिवारिक कलह चल रहा था। इस कारण युवक ने यह कदम उठाया है। युवक की पहचान बड़ी बलिया दक्षिणी वार्ड 16 के स्व. रामविलास पासवान के बेटे शशि पासवान (22) के रूप में हुई है।

युवक का एक दो साल का बेटा है। पत्नी तीन महीने से अपने मायके में रह रही है। बीते गुरुवार को युवक अपने ससुराल से गुरुवार की शाम को ही अपने घर आया था। उसके बाद युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही बलिया के एसआई दुर्गेश कुमार व एएसआई संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है।

एसआई दुर्गेश कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों का कहना है कि पत्नी के साथ अनबन चल रहा था, जिससे आत्महत्या की है। फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है

You may have missed