February 8, 2025

नाबालिग बेटियों को जबरन ईसाई बनाने का किया विरोध, तो पति ने की पिटाई, पत्नी ने लगाया आरोप

कटिहार । उत्तर प्रदेश के बाद का बिहार के कटिहार में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पत्नी ने पति पर नाबालिग बेटियों को जबरन ईसाई बनाने के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब सबसे छोटी बेटी के जबरन धर्म परिवर्तन का उसने विरोध किया तो पति ने उसकी पिटाई कर दी।

सोनी ने आरोप लगाया है कि उसके पति, जेठ, ननद समेत परिवार के कई सदस्य हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना चुके हैं। उसकी दो नाबालिग बेटियों का भी जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया।

जब सबसे छोटी बेटी का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई तो उसने इसका विरोध किया जिस पर पति ने उसे बुरी तरह पीटा। महिला का कहना है कि वह ब्राह्मण है लेकिन परिवार के अन्य सदस्य ईसाई हो गए हैं। चोरी छिपे उसकी बेटियों का भी धर्म परिवर्तन कराया गया।

जब उसने विरोध किया तो उसे घर में नजरबंद किया गया। इसके बाद उसने भाई को बुलाकर उसके साथ मायके जाने का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से उसके जरूरी कागजात भी नहीं लेने दिए। यहां तक कि उसका ईमेल भी हैक किया गया।

उधर, महिला के पति ने इन आरोपों का खंडन किया है। मामले की शिकायत अभी तक पुलिस से नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि यदि शिकायत मिलेगी तो इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

You may have missed