February 7, 2025

गोपालगंज में पारिवारिक विवाद से आहत होकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

गोपालगंज । जिले के थावे थाना के लोहर पट्टी गांव में पारिवारिक विवाद से आहत होकर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि उनके दो बच्चे हैं। घटना के बाद से दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय थाना की पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह है। पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता था।

You may have missed