छपरा में करंट के चपेट में आने से पति-पत्नी की गई जान, इलाके में पसरा मातम
छपरा। बिहार के छपरा में करंट की चपेट में आए पति-पत्नी की जान चली गई। घटना गड़खा के जिल्काबाद के टहल टोला की बताई जा रही है। यहां करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतकों में 32 साल के रंजीत कुमार और उनकी पत्नी सुनीता देवी हैं। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ घटना के वक्त दोनों एक ही खटिए पर सो रहे थे। इसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुटने लगी। दंपती के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। पति-पत्नी की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। सूचना पाकर गरखा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। पति-पत्नी के शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गया है।