अपमानित जगदानंद सिंह हमारे साथ आएं हम स्वागत करेंगे : दानिश

पटना। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अपमान को लेकर अब बात गली चौराहों पर होने लगी हैं, इस बात पर अब हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने कहा कि हम चाहते हैं और उन्हें न्योता देते हैं राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह हम पार्टी में आए। हमारी पार्टी उनकी मान सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी।

डॉ. दानिश ने कहा कि जिस तरह से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के इशारे पर उनके बेटों से जगदानंद सिंह जैसे वरिष्ठ नेता को अपमानित होना पड़ रहा है और वह इस पीड़ा के कारण तीन दिनों से राजद कार्यालय तक नहीं जा रहे हैं। हम उनकी मनोभावना और मनोस्थिति को समझ सकते हैं। हम समझ सकते हैं कि वह जिस समाज और जिस परिवार से आते हैं।

उसके बावजूद इस अपमान की घूंट को पी रहे हैं। यह उनके जैसे मजबूत और गंभीर सोच वाले नेता ही कर सकते हैं। उनके ऐसे नेता को राजद में जहां सम्मान मिलना चाहिए था, वहां अपमान का विष मिल रहा है। यह पीड़ादायक है।

डॉ. दानिश ने आगे कहा कि हम जगदानंद सिंह से आग्रह करना चाहेंगे कि वह लालू और लालू परिवार की राजद की मोह को छोड़ गरीब और दलितों की मदद के लिए हम में आए और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ दलित और गरीबों के विकास की लड़ाई लड़ें।

You may have missed