29 अगस्त को राजभवन मार्च से तय होगा नीतीश सरकार का भविष्य:- अनामिका पासवान
अमृतवर्षा पटनाः हिंदुस्तान अवाम मोर्चा से की प्रदेश प्रवक्ता सह महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अनामिका पासवान ने राज्य में बढ़ते अपराध महिला उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार, महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाने जैसी शर्मसार करने वाली घटनाओं को लेकर हमारी पार्टी हम ने 29 अगस्त को पटना गांधी मैदान रामगुलाम चौक से राजभवन तक विशाल आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया है |अनामिका पासवान ने कहा कि पूरे देश में बिहार में बढ़ते अपराध, हत्या, महिला उत्पीड़न और महिलाओं को निर्वस्त्र कर बच सड़क पर घुमाने की घटना तेजी से बढ़ी है | यह बिहार वासियों एवं बिहार से बाहर रहने वाले बिहारियों के लिए काफी चिंता का विषय है | आज परिस्थिति ऐसी हो गई है कि बिहार से रहने वाले बिहारी काम से ज्यादा बिहार में रह रहे अपनी परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं | बिहार में बढ़ते अपराध की घटना ने पूरे देश में बिहार की छवि को धूमिल किया है | अनामिका पासवान ने कहा कि हमें लगता है कि यह सरकार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी का सत्ता में बने रहने के लिए सुनियोजित कार्यक्रम तो नहीं ? कहीं इस तरह की वारदातों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का संरक्षण तो प्राप्त नहीं ? आखिर इतनी तेजी से बिहार में अपराधिक घटनाओं में तेजी क्यों आ रही है ? अगर यह सरकार अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा सकती तो इसे सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं | जिस तरह से राज्य में अपराधिक घटनाएं और महिलाओं के साथ अपराधिक मामले की घटनाएं बढ़ रही हैं । जिस तरह से बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं हमें नहीं लगता कि नीतीश कुमार में सरकार चलाने की अब काबिलियत रह गई | अब तक तो नैतिकता के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए था अनामिका पासवान ने कहा कि आगामी 29 अगस्त 2018 बुधवार को पटना गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा होता हुआ राजभवन तक हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने एक विशाल आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया है | राज्य में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए होने वाली इस विशाल राजभवन आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों का भी समर्थन प्राप्त है |अनामिका पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी ने बिहार के हित में हमेशा खड़ा रहने के लिए बिहार की महिलाओं एवं बच्चियों के सम्मान में एक सड़क पर उतरने का फैसला किया है अनामिका पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी ने अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करते आवाज दी “महिलाओं के सम्मान में, हम पार्टी मैदान में ” का नारा दिया है | अब जब तक सरकार अपराध, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक नहीं लगाते हम पार्टी लगातार आंदोलन करती रहेगी |