PATNA : पूर्व MLC व लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पटना। लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय ने आज पार्टी के राज्य मुख्यालय में सम्वाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विरूद्ध CBI द्वारा समर्पित आरोप पत्र न्यायसंगत नहीं है। हम न्यायालय की शरण में जायेंगे। मुझे पूरा भरोसा न्यायालय पर है कि मुझे न्याय मिलेगा। वही इस घटना के दिन में अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर था। सरकार के द्वारा प्रतिनियुक्त कई अंगरक्षक मेरे साथ थे। फिर भी 10 वर्षो के बाद मेरा नाम अप्रत्याशित ढंग से आरोप पत्र में जोड़ा गया। आगे हुलास पाण्डेय ने कहा कि मैने नैत्तिकता के आधार पर पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र पार्टी हाई कमान को भेज दिया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि प्रेस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा, युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, संजय सिंह, प्रवक्ता अनुपम पासवान, विनीता सिंह, दिनेश पासवान,निशांत मिश्रा, कुंदन पासवान मौजूद थे।