September 8, 2024

मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में जमकर हंगामा: स्पीकर भड़के, विपक्ष का वॉकआउट

पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी सदन में विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर हंगामा कर रहा था वहीं कई विधायक स्पीकर के समक्ष आकर प्रदर्शन करने लगे तब बिहार विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव विपक्ष पर भड़क गए और उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कल आप लोगों के प्रदर्शन के कारण विधानसभा का एक कर्मचारी घायल हुआ लेकिन अगर आज आप लोगों ने टेबल उठाने का प्रयास किया तो हम तुरंत आप लोगों को बाहर कर देंगे। अध्यक्ष काफी गुस्से में दिखाई दिए उन्होंने कहा कि सदन के अंदर किसी भी तरह का अराजक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर आप लोगों में हिम्मत है तो आज टेबल उठा करके दिखाइए हम आप लोगों को तुरंत बाहर कर देंगे इसके बाद विपक्ष ने प्रदर्शन करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया। आज भी स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्ष के विधायकों को वार्निंग दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के विधायक के टेबल गिराने से कल राहुल यादव नाम का कर्मचारी चोटिल हुआ है। आज अगर टेबल गिरा तो दंड के लिए तैयार रहिएगा। विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही चल रही है। स्पीकर की नाराजगी के बाद राजद के विधायक अपनी सीट पर बैठे। इधर कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राजद-माले के विधायकों ने प्रदर्शन किया। आखिरी दिन की कार्यवाही में अबतक सीएम और डिप्टी सीएम सदन नहीं पहुंचे हैं। वहीं कल ही पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अभी तक विधानसभा नहीं आए हैं। मानसून सत्र में सरकार अपने 6 महत्वपूर्ण बिल पास कराने में सफल रही। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संशोधन अधिनियम, बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक- 2024, बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक 2024, बिहार राज्य विश्विविद्यालय सेवा आयोग 2024 और बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण)विधेयक -2024 शामिल है। इसे एंटी पेपर लीक बिल भी कहा जा रहा है। विशेष राज्य के दर्जे पर भाई वीरेंद्र ने सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी जी बंटवारे के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे रहे थे लेकिन बिहार के कुछ नेता ने अटल जी को बरगला दिया। कहा अभी विशेष राज्य का दर्जा दे देंगे तो लालू यादव का नाम हो जाएगा।
विपक्ष का सदन से वॉकआउट
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। शोरगुल के बीच प्रश्नकाल चलता रहा, जिसके बाद विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। वही इसके पहले स्पीकर ने फिर दोहराया कि अगर टेबल पलटने से किसी को चोट लगी तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने विपक्ष से कहा कि प्रदर्शन कीजिए लेकिन अराजकता मत फैलाइए। विपक्ष ने स्पीकर पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। राजद विधायक मो. कामरान पर स्पीकर भड़क गए। उन्होंने कहा- टेबल उलटने की धमकी देते हैं, उलट कर दिखाइए बाहर कर देंगे। स्पीकर ने कहा कि विपक्ष के विधायक के टेबल गिराने से राहुल यादव नाम का कर्मचारी चोटिल हुआ है। आज अगर टेबल गिरा तो दंड के लिए तैयार रहिएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed