क्रूरता की हद : बेगूसराय में बेरहम पति ने पत्नी को बच्चों समेत जिंदा जलाया, दो की मौत व तीन की हालत गंभीर

बेगूसराय । बेगूसराय में एक क्रूर पति ने पत्नी व बच्चों को जिंदा जला दिया। जिससे दो की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया है।

घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़हाड़ा वार्ड संख्या-11 की है। जहां मो. मुख्तार ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में 17 वर्षीय बेटी आसमां खातून व पत्नी सलेखा खातून की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घायल यासमीन खातून ने बताया कि पिता की मां के साथ पिछले पांच वर्षों से अनबन चल रही थी व मां को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। शनिवार की शाम भी पिता ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी को उसके पिता ने हकीकत में बदल दिया।
अपने भाई व भतीजे के साथ उसके पिता घर आए और दरवाजे को बाहर से बंद कर तेल छिड़ककर आग लगा दी। घर में बंद सभी चिखते चिल्लाते रहे और इस दौरान मां व बहन की आग में झुलसकर मौत हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हैं जिनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।