PATNA : पालीगंज में CSP संचालक को बंधक बना 29 हजार 500 रुपये लूटा
पटना। पालीगंज के ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के बनौली खुर्द गांव स्थित पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को बंधक बना कुछ बदमाशों ने 29 हजार 500 रुपये लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार, ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के ख़िरीपर गांव निवासी शम्भू सिंह के पुत्र राकेश कुमार बनौली खुर्द गांव मे 12 वर्षो से पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। जहां, गुरुवार को ख़िरीपर गांव निवास सुमन्त कुमार का पुत्र अमन कुमार अपने कई दोस्तो के साथ पैसा की निकासी करने पहुंचा। उस समय बैंक का सरवर खराब होने के कारण पैसा का निवासी नही हो सका। जिसके बाद उन सभी ने CSP संचालक को गाली देने लगा। जिसे देख सिसली संचालक राकेश कुमार ने इसकी सूचना अमन के पिता सुमन्त को मोबाइल के माध्यम से दिया। जिसपर गुस्साए युवको ने राकेश कुमार को बंधक बना लिया व बैंक कार्य मे प्रयोग किये जाने वाला कम्प्यूटर व अन्य सामानों को तोड़ डाला। साथ ही ग्राहक सवा केंद्र में रखे 29 हजार 500 रुपये लेकर फरार हो गया। वही उसके बाद पीड़ित राकेश कुमार ने ख़िरीमोड थाने पहुंचकर ख़िरीपर गांव निवासी सुमन्त कुमार के पुत्र अमन कुमार, खखु यादव के पुत्र रोहित कुमार, लालजीत पासवान के पुत्र रोहित कुमार, रामदेव सिंह के पुत्र नीतीश कुमार, बनौली खुर्द गांव निवासी विजय शर्मा के पुत्र बिहारी व अनिल शर्मा के पुत्र राहुल कुमार के खिलाफ बंधक बनाकर पैसे लूटने की प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।