बांका में भीषण हादसा : सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/04-39.jpg)
बांका। बिहार के बांका जिलें में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। वही इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। घटना शनिवार दोपहर की है। वही मृतक की पहचान बेलचूर गांव निवासी शालिग्राम यादव के रूप में की गई। बता दे की वो शनिवार को पैदल ही सड़क से जा रहे थे। वही इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आकर टक्कर मार दी। इसके बाद शालिग्राम यादव गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से तेज रफ्तार में फरार हो गया। वही इधर परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल व्यक्ति को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में ही मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। वही मौके पर पुलिस पहुंचते ही परिजनों व स्थानीय लोगों ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त करने की मांग करने लगे। वही इसके बाद पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर मामला को पुलिस ने शांत कराया। उक्त घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)