सीवान में भीषण सड़क हादसा; अनियंत्रित DCM की बालू लदे ट्रक में टक्कर, 3 लोगों की गई जान
सीवान। बिहार के सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के शिकरपुर चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित डीसीएम ने बालू लदे ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। इस घटना में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें दो लोगों को पहचान पुलिस ने किया है। जिनमें हरदोई जिले के स्वायपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर पाली गांव निवासी विकास कुमार दूसरा हरदोई जिले के मजरा बंदरा थाना क्षेत्र के सआदत नगर निवासी अंबेद कुमार थे। वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वाहनों की तेज टक्कर की आवाज सुनकर देर रात सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने डीसीएम के अंदर फंसे लोगों को पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि हाजीपुर के महुआ से लोहे की रोड लादकर डीसीएम गुठनी चौराहे की तरफ से आ रही थी। ड्राइवर ने तेज रफ्तार की वजह से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे उसने बालू लदे ट्रक में तेज ठोकर मार दी।