पटना में भीषण सड़क हादसा : तीन वर्षीय मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, घर के बाहर खेलने के दौरान दुर्घटना
पटना। राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र रानी तालाब सदावह सड़क के पास बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। वही इस हादसे में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी दुर्घटना हो गई। वही बच्ची की मौत पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रख हंगामा शुरू कर दिया। वही इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे के बाद जाम हटवाया। मासूम की पहचान सदावह गांव निवासी देव मोटी की 3 साल की बेटी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। वही मासूम बच्ची को रौंदने के बाद चालक फरार हो गया। लेकिन वाहन ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत की सूचना मिली है। वही इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया था। जिन्हें समझा कर जाम को हटवाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया गया।