हाजीपुर में भीषण बैंक डकैती, अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक से लूट लिए सवा करोड़
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/hdfc-bank-robbery.jpg)
हाजीपुर। प्रदेश में अपराधियों ने कोहराम मचा कर रख दिया है। लॉकडाउन के हटते ही वैशाली के हाजीपुर में अपराधियों ने सवा करोड़ रुपये के बैंक डकैती की घटना को अंजाम देकर सनसनी मचा दी है। हाजीपुर के जढ़वा में अपराधियों ने इस भीषण वारदात को अंजाम दिया है।।अपराधियों ने आज हाजीपुर से एचडीएफसी बैंक में डकैती के बड़े कांड को अंजाम दिया है। इस घटना से प्रशासन के दावों की पोल एक बार फिर खुल चुकी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
अपराधियों ने आज बैंक खुलने के साथ ही डकैती की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैंक खुलने के बाद लगभग 10 बजे अपराधियों ने बैंक के अंदर प्रवेश करके बैंक लूट लिया। मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बैंक में लगभग सवा करोड़ रुपये के लूट को अंजाम दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है बैंक कर्मियों के द्वारा मिलान किया जा रहा है कि लूट की रकम कितनी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी है।शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपये की रकम लूटी गई है। हाल के दिनों में बिहार के किसी बैंक में लूट की यह सबसे बड़ी वारदात है।