पूर्णिया में अहले सुबह भीषण हादसा : 11 लोगों से भरी स्कॉर्पियो पानी के गड्ढे में गिरी, 9 की गई जान
पूर्णिया। पूर्णिया जिले में शनिवार की अहले सुबह एक भीषण हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हुई हैं। घटना के संबध में बताया जा रहा हैं की यहाँ एक स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गई जिसमें 11 लोग सवार थे। गाड़ी में सवार दो लोगों ने जैसे तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली लेकिन, 9 लोगों की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से 9 शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। घटना अनगढ़ ओपी क्षेत्र के कंजिया मध्य विद्यालय के पास बीती देर रात घटी। मौके पर भीड़ गई। बताया जा रहा हैं की दुर्घटना के शिकार सभी लोग किशनगंज जिले के महिनगांव पंचायत के नुनिया गांवके रहने वाले थे। वे स्कॉर्पियो में सवार होकर पूर्णिया के बायसी थाना इलाके के खबरा पंचायत के ताराबाड़ी गांव गएहुए थे। यह सभी लोग बेटी का रिश्ता तय करने आए थे। वही घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर की।
वही इस घटना के संबध में कंजिया के मुखिया समरेन्द्र घोष ने बताया कि घटना स्थल पर काफी तीखा मोड़ है। शनिवार की अहले सुबह करीब दो से ढाई बजे के बीच यह हादसा हुआ है। किशनगंज की ओर जा रही स्कॉर्पियो तीखा मोड़ होने के कारण अनियंत्रित हो गई है पानी से भरे बड़े गड्ढे में गिर गई। मुखिया ने बताया कि शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शवों की पहचान की जा रही है। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।