December 23, 2024

भोजपुर में दो कारों की टक्कर से भीषण हादसा, 6 लोग घायल

भोजपुर। भोजपुर के शाहपुर थाना के शाहपुर मोड़ के समीप सोमवार देर रात को दो कार की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद ज़ख्मियों में चार लोगों को इलाज के लिए ग्रामीणों के मदद से शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मियों को आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घायलों में बक्सर के सिमरी थाना के खरहाटाड़ गांव निवासी सुकर यादव के बेटे ऋषि नारायण यादव(58), स्व.धधनु यादव के 48 वर्षीय पुत्र भिखारी यादव,विजय यादव का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार व उसी जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के हेमदापुर गांव निवासी स्व.गणेश यादव के 50 वर्षीय पुत्र श्रीनिवास यादव एवं दूसरे कार पर सवार दो अन्य लोग शामिल हैं। इधर,भिखारी यादव ने बताया कि उनकी बेटी का ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभकरणगंज है। सोमवार की देर शाम को सभी लोग ऑल्टो कार से उनकी बेटी के ससुराल शुभकारणगंज जा रहे थे। उसी बीच शाहपुर मोड़ के समीप आरा की ओर से आ रही दूसरी कार सवार ने रॉन्ग साइड से आकर सीधी टक्कर मार दी। इससे हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उनके ऑल्टो कार पर सवार सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरे कर पर सवार दो उन लोग घटना के बाद कार छोड़ मौके से फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस में दूसरी कार को जब्त कर लिया है।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed