पटना के बाढ़ में ‘हनीमून किडनैपिंग’ का मामला बढ़ा : 2 दिनों में आधा दर्जन मामला दर्ज, पुलिस परेशान
बाढ़। पटना के बाढ़ थाना की पुलिस इन दिनों ‘हनीमून किडनैपिंग’ को लेकर काफी परेशान है। वह किसी अपराधिक घटनाओं के कारण परेशान नहीं है, बल्कि इसकी वजह हैं प्रेमी युगल। बीते 2 दिनों के भीतर थाना क्षेत्र से करीब आधा दर्जन लड़का-लड़की फरार हो चुके हैं। अभिभावकों के द्वारा बाढ़ थाने में मामले की शिकायत की गई है। अब पुलिस के लिए उन्हें खोज निकालना परेशानी का सबब बन गया है।
बाढ़ में ‘हनीमून किडनैपिंग’ का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। लड़की के फरार होने के बाद परिजन अपहरण का मामला दर्ज कराते हैं और जब पुलिस उन्हें बरामद करती है तो पता चलता है कि पूरा मामला ‘हनीमून किडनैपिंग’ का है यानि प्रेम प्रसंग का। बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि पुलिस हाल के दिनों में करीब आधा दर्जन बालिग और नाबालिग फरार लड़की को बरामद कर चुकी है। वहीं बीते 2 दिनों के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा प्रेमी युगल फिर से फरार हो गए हैं, जिसके कारण थाना का कई काम प्रभावित हो रहा है। पुलिस पदाधिकारी को जब मामला सौंपा जाता है तब तक प्रेमी युगल दूसरे राज्य में ‘शिफ्ट’ हो जाते हैं, जिससे पुलिस को प्रेमी युगल के बारे में पता करने और वहां से प्रेमी युगल को पकड़कर लाने में अधिकारी को लंबा वक्त लग जाता है। इस दौरान लड़की और लड़का के परिजन लगातार परेशान रहते हैं और बेवजह पुलिस को भी परेशान करने का काम करते हैं। वहीं दूसरी तरफ समाज के बुद्धिजीवियों ने अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर और उसकी गतिविधियों पर ध्यान रखने की बात कही है।