चुनाव प्रचार के लिए पांचवीं बार बिहार आएंगे गृहमंत्री, कल मधुबनी और सीतामढ़ी में होगी चुनावी सभा

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार की राजधानी पटना में रात रुकेंगे। शाह बुधवार रात को पटना आएंगे। उनका रात्रिविश्राम पटना में ही होगा। इसके बाद गुरुवार 16 मई को उनकी राज्य में दो जगहों पर सभाएं हैं। वे सीतामढ़ी और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर चुनाव प्रचार करेंगे। लोकसभा चुनाव के बीच गृह मंत्री का यह पांचवां बिहार दौरा होगा। अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे उनकी पश्चिम बंगाल के हुगली में जनसभा प्रस्तावित है। इसके बाद शाह दोपहर 2 बजे ओडिशा के गंजम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शाम में उनका कटक में रोड शो है। इसके बाद यहां से वे पटना पहुंचेंगे। अमित शाह का बुधवार रात करीब 9 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है। एयरपोर्ट से सीधे वे मौर्य होटल जाएंगे। यहां प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ उनकी बैठक हो सकती है। शाह मौर्य होटल में ही रात्रिविश्राम करेंगे। इसके बाद गुरुवार को सीतामढ़ी और मधुबनी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटना में रात रुके। पीएम मोदी ने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पटना में रोड शो किया। इसके बाद राजभवन में रात्रिविश्राम किया। अगले दिन सुबह पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह पांचवां बिहार दौरा होगा। इससे पहले वे औरंगाबाद, कटिहार, झंझारपुर, बेगूसराय और उजियारपुर में रैलियां कर चुके हैं।

You may have missed