December 23, 2024

एनडीए सरकार बनने के बाद 9 मार्च को बिहार आएंगे गृह मंत्री, पालीगंज में करेंगे रैली

पटना। बिहार में एनडीए के सरकार का गठन हुए अभी सही से एक महीने का ही समय गुजारा होगा कि भाजपा के दिग्गज नेताओं का  बिहार दौरा शुरू हो चुका है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद और बेगूसराय के अंदर सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसके बाद अब भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का बिहार दौड़ा होने जा रहा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 9 मार्च को पटना जिले के पालीगंज आएंगे। वे अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित कृषि फॉर्म के मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। एनडीए सरकार बनने के बाद वे पहली बार बिहार आ रहे हैं। रैली को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपने सभी कमेटियों को निर्देशित करते हुए जी जान लगा देने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार इस रैली में एक लाख लोगो को जुटाने के लिए भाजपा तैयारी कर रही हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में भी बीजेपी पूरी तरह एक्टिव हो गई है। बीते 2 मार्च को पीएम मोदी ने चुनावी शंखनाद किया था। औरंगाबाद और बेगूसराय में 48000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नाम लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा था। और कहा था कि नौकरी के नाम पर युवाओं की जमीन कब्जा ली। साथ ही कांग्रेस और आरजेडी पर परिवारवाद का आरोप लगाया था। उधर, इससे पहले शाह जब बिहार दौरे कर आए थे तो यहां महागठबंधन की सरकार थी। और नीतीश कुमार इंडिया अलायंस के सहयोगी थे। लेकिन अब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। नई सरकार के गठन के बाद 9 मार्च में अमित शाह का पहला बिहार दौरा होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed