PATNA : बाजार समिति में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
पटना सिटी। पटना में फगुआ का रंग चढ़ने लगा है। बाजार समिति इलाके में शिवशक्ति नगर वार्ड नं. 47 में समाजसेवी सुरेश सिंह ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर जनता के सभी समुदायों के साथ होली पर्व की ढेÞरों शुभकामनाएं दिया। पुरुष एवं महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मधुर संगीत का लुफ्त उठाया।
सुरेश सिंह ने होली पर्व आपसी भाईचारा के साथ मनाने का आह्वान किया और लोगों से शराब का सेवन नहीं करने का निवेदन वार्ड की जनता से किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, केदार प्रसाद चौहान, नीरज मेहता, प्रवीण कुमार गुड्डू, संतोष तिवारी, सुधीर कुमार पप्पू, राजेश सहनी, राणा सिंह, वीरू सहनी, अजय कुमार अधिवक्ता, पंकज राणा, सतीश कुमार, अनिल साहनी, छोटे लाल चंद्रवंशी, अजय कुमार गुड्डू, छोटे चौहान, विनोद कुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष-महिलाएं मौजूद रही।