पटना के दीदारगंज में फोरलेन पर हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत

पटना। पटना सिटी के दीदारगंज में फोरलेन पर हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

सड़क हादसे के बाद हाइवा का चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व हाइवा को जब्त कर लिया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

You may have missed