September 8, 2024

पटना में बाईक ने सड़क पार कर रहे युवक को ठोका; गिरते ही हाईवा ने रौंदा, मौत

पटना,(अजीत)। फुलवारी शरीफ के टमटम पड़ाव इमारत शरिया के पास बुधवार देर रात पैदल जा रहे एक युवक को मोटर साइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। मोटर साइकिल की टक्कर से युवक बीच सड़क पर जा गिरा जिसे पटना की ओर से गुजर रहे एक हईवा ने रौंद दिया। युवक की मौत मौके पर ही हो गई।  युवक की मौत के बाद हाईवा चालक अपनी वाहन छोड़ फरार हो गया जबकि युवक की पहचान स्थानीय फुलवारीशरीफ निवासी मो सलीम के बेटे मो सन्नी के रूप में हुई। हादसे के बाद फुलवारीशरीफ से अनीसाबाद तक जाम लग गया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और स्थानीय लोगों को समझा बूझकर आवागमन सुचारू कराया। वही घटना के बारे में लोगों ने बताया कि फुलवारीशरीफ के रहने वाले युवक के इमारत शरिया के पास सड़क किनारे से गुजर रहा था तभी पटना से फुलवारी की तरफ आ रहा तेज रफ्तार हाइवा ने वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार को चकमा दिया और बाइक के धक्के से युवक 20 सड़क पर फेंका गया। इस बीच हाईवा के नीचे कुचलकर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार अपनी बाइक लेकर भाग खड़ा हुआ और हाईवा छोड़कर चालक भी भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर आवागमन सुचारु कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने मृतक की पहचान मोहम्मद सलीम के बेटे मोहम्मद सनी के रूप में किया। लोगों ने बताया कि मोहम्मद सनी का भाई मोहम्मद दानिश और शब्बीर है जिनके परिवार वाले पहले लाल मियां की दरगाह नहरपुरा इलाके में रहता था और इधर कुछ वर्षों से नौसा इलाके में रह रहा है। वहीं सड़क हादसे में मोहम्मद सनी की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार का लड़का था उसके पिता मो सलीम गांधी मैदान पटना में फुटपाथ पर मंजन बेचने का काम करते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed