November 8, 2024

सीएम नीतीश ने एक कार्यकाल में तीन बार शपथ लेकर इतिहास बनाया, हम बधाई देते हैं : तेजस्वी यादव

  • सदन में तेजस्वी बोले- हम जनता के बीच जाकर कहेंगे कि हमने नौकरी दी है, आप लोग क्या कहिएगा
  • नीतीश का भतीजा ऐलान करता है कि मोदी को बिहार में रोकेंगे

पटना। सोमवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन बिहार में राजनीति में सियासी उथल-पुथल देखने को मिली। सदन की कार्यवाही शुरू होते हैं और आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदलकर सत्ता पक्ष की ओर से वोट देने का निर्णय लिया जिससे तेजस्वी यादव को एक बड़ा झटका लगा। वही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग के दौरान 125 सदस्यों ने पक्ष में तथा 112 सदस्यों ने विपक्ष में मतदान किया जिसके बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। इसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष ने नामित सदस्यों को विधानसभा के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने को आमंत्रित किया जिसके ऊपर बोलते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले हम इस सदन के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने 9 बार शपथ लेने का कीर्तिमान बनाया है लेकिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड यह है कि उन्होंने अपने एक कार्यकाल में तीन बार शपथ लेकर एक अनोखी नजीर पेश की है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो शुरू से चाहते हैं कि बिहार का विकास हो युवाओं को नौकरी मिले हमें दो बार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला जो मेरे लिए बहुत अच्छा साबित हो रहा है।
नीतीश हमारे साथे आए तो बिहार के साथ पूरी देश में आशा की किरण उत्पन्न हुई थी
इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि सम्राट जी कहते हैं कि भाजपा उनके मन है लेकिन अगर सही मायने में देखा जाए तो उनकी मां तो आरजेडी है क्योंकि उन्होंने अपनी शुरुआती राजनीति राजद के साथ शुरू की थी और इसमें कोई दो राय नहीं हालांकि उन्हें भी मैं उपमुख्यमंत्री बनने के अवसर पर बधाई देता हूं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इशारों में तंज करते हुए कहा कि जब सीएम नीतीश एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ आए थे तो बिहार के साथ-साथ पूरी देश में आशा की किरण उत्पन्न हुई थी लेकिन कुछ तो मजबूरियां उनके भी रही होगी जिसके कारण उन्होंने फिर से उन्हीं लोगों के साथ जाना पसंद किया जिनके साथ उन्होंने कहा था कि यह लोग हमारी पार्टी तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।
सीएम ने कहा था, बीजेपी हमारी पार्टी तोड़ रही थी
हम नीतीश का मन लगाने के लिए साथ नहीं आए थे। हम काम करने के लिए साथ आए थे। जो असंभव था, उसे हमने संभव किया। मुझे कहते थे अपने बाप के पास से नौकरी लाएगा। हमने कर के दिखाया। मुझे विपक्ष में आने की खुशी है। 17 महीने में देश में जो किसी सरकार ने नहीं किया, वो हमने कर के दिखाया।
नीतीश का भतीजा ऐलान करता है कि मोदी को बिहार में रोकेंगे
तेजस्वी ने सदन में कहा- मोदी जी की गारंटी मजबूत वाली है। क्या मोदी जी गारंटी लेंगे कि नीतीश जी पलटेंगे कि नहीं। खैर हमको चिंता नहीं है। आपलोगों की खूब जोड़ी है। लगे रहिए। नीतीश जी एक बार बता तो देते कि नहीं रहना चाहते। कम से कम बुला कर एक बार बोल देते। हम आपको कभी कुछ कहे हैं। अच्छे पल को हम जीवन भर मन में संजो कर रखे हैं। हमारे मंत्रियों से दिक्कत थी तो बाहर से समर्थन दे देते। कोइ आपको हिला नहीं सकता था। हम आपको अपना परिवार से मानते हैं। जो आप झंडा लेकर चले थे कि मोदी को देश में रोकेंगे। आपका भतीजा आज ऐलान करता है कि मोदी को बिहार में रोकेंगे।
हम कहेंगे कि हमने नौकरी दी है, आप लोग क्या कहिएगा
वही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर से विधानसभा में अपने रोजगार और नौकरी मॉडल के माध्यम से एनडीए सरकार पर करारा प्रहार किया। तेजस्वी ने सीएम नीतीश की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी संवेदना जदयू विधायकों के साथ है जब वह अपने क्षेत्र में जाएंगे तो लोग उनसे पूछेंगे कि आखिर मुख्यमंत्री ने पाला क्यों बदला तो इस पर आप लोग क्या कहेंगे। कल तक जिनको गाली दिया करते थे आज उनकी तारीफ कैसे करेंगे। हमारा काम तो अब शुरू होगा हम तो जनता के बीच जाएंगे और कहेंगे कि हमने नौकरी और रोजगार देने का काम किया है 17 महीना की महागठबंधन सरकार को पूरा बिहार देख रहा है। मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि मैं अपने रोजगार और नौकरी के मॉडल पर अधिक रहूंगा और जब भी हमें बिहार के लिए काम करने का मौका मिलेगा तो हमारे प्रथम प्राथमिकता बिहार के युवाओं को नौकरी और रोजगार देना होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed