December 22, 2024

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने अंदाज से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा बनकर हिना खान लाखों करोड़ों दिलों पर छा गई थीं। इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 11’ के जरिए भी घर-घर में सबकी पसंदीदा बन गई थीं। लेकिन हाल ही में हिना खान पर मुसीबतें आ गिरी हैं। दरअसल, हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया है। हिना खान की ये पोस्ट देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई। हिना खान ने अपनी पोस्ट में प्राइवेसी की भी मांग की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हेलो दोस्तों, हाल ही में फैल रही कुछ अफवाहों को लेकर बातें साफ करनी है। मैं आप सभी फैंस से, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हूं। मैं आप लोगों को बता दूं कि इस गंभीर बीमारी के बावजूद मैं अभी ठीक हूं। मैं मजबूत हूं और इस बात के लिए प्रतिबद्ध हूं कि मुझे इस बीमारी को हराना है। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इस बीमारी को मात देने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। हिना खान यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं आप लोगों से इस वक्त में अपनी निजता की मांग करती हूं। मैं आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद की सराहना करती हूं। आप लोगों का अपना अनुभव और सुझाव मेरे लिए बहुत मायने रखेगा। मैं अपने परिवार और प्रियजनों के साथ इस वक्त में सकारात्मक रहना चाहती हूं। ऊपरवाले ने चहाता तो मैं इस बीमारी को हरा दूंगी और पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगी। आप लोग अपनी दुआों में मुझे याद रखना।” हिना खान की ये पोस्ट देख लता सबरवाल, रोहन मेहरा और आमिर अली जैसे सितारों ने उनकी हिम्मत बंधाने की कोशिश की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed