December 22, 2024

PATNA : प्रेमी जोड़ें ने थाना परिसर में किया हाई वोल्टेज ड्रामा, दोनों ने एक दुसरे के खिलाफ दर्ज करवाया शिकायत

पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस स्टेशन के अंदर एक प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। दरअसल, पटना का जक्कनपुर थाना आजकल काफी सुर्खियों में चल रहा है। बीते दिन ही जक्कनपुर थाने के थानेदार पर एक महिला दरोगा ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार देर रात एक प्रेमी युगल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल गया। मिली जानकारी के अनुसार, घंटों चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान प्रेमी-प्रेमिका थाने में ही आपस में भिड़ गए। वही इस दौरान खींचातानी के बीच महिला के सिर में हल्की चोट भी आई है। फ़िलहाल, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर आगे की पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों लंबे समय से आपस में प्रेम-प्रेमिका है।

वहीं, मामले को लेकर जक्कनपुर थाने के दारोगा सरोज कुमार ने बताया कि एक लड़की द्वारा लड़के पर आरोप लगाया गया है उसने मीठापुर में मारपीट की है। जिसमें लड़की को चोट भी आई है। उनके आवेदन के अनुसार उचित धारा में आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, लड़के द्वारा भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वही इधर, लड़का पक्ष के वकील ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल यूट्यूबर हैं। मेरा क्लाइंट लड़की की हरकतों से परेशान हो गया था। लड़की उसे लगातार तरह-तरह से धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। वहीं, लड़की का कहना है कि हम दोनों की शादी होने वाली थी। लेकिन यह मेरे साथ फ्रॉड कर रहा था। दोनों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed