हाई स्कूल की भूमि पर नहीं बनेगी मार्केट : विधायक
तिलौथू (रोहतास)। रामदुलारी उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर मार्केट नहीं बनेगी और भूमि की व्यवसायीकरण करने की पूर्व में भी प्रयास की गयी थी। इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय ली गयी। मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सह विधायक ललन पासवान की अध्यक्षता में संपन्न कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व में ली गयी निर्णय को निरस्त कर दी गयी। मौके पर विधायक ने कहा कि पूर्व में एक साजिश की तहत हेडमास्टर व कार्यकारिणी समिति की मिलीभगत से विद्यालय की पश्चिम एवं उत्तर की तरफ 70 दुकान बनाने की निर्णय ली गयी जो निर्णय असंवैधानिक है। उन्होंने आगे कहा कि इस विद्यालय में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हैं और विद्यालय की भूमि पर दुकान बनने से मैदान अतिक्रमण होगी और बच्चों को खेलकूद एवं पठन-पाठन में परेशानी उत्पन्न होगी। सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि विद्यालय की भूमि की चारो तरफ वृक्ष लगे हैं तथा भवन निर्माण होने से पेड़ को काटनी पड़ेगी ऐसा नहीं होगा। सदस्यों ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय स्थित इस विद्यालय के समीप सिर्फ एक ही खेल की मैदान है। जहां प्रखंडस्तरीय सरकारी व गैर सरकारी बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होती रहती है और इतना ही नहीं बाबा गुप्ताधाम महोत्सव एवं विभिन्न दलों के बड़े नेताओं की सभा भी इसी मैदान में होती है। आयोजित बैठक में स्कूल भवन की खिड़की में टूटे शीशे का लोहा की प्लेट लगाने, स्मार्ट क्लास रूम में दस पंखा लगाने एवं समुचित ढंÞग से पठन-पाठन की व्यवस्था करने के लिये विद्यालय में उपस्कर एवं आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने की निर्णय भी ली गयी।