जहानाबाद : साइबर अपराध पर हाईकोर्ट सख्त, पूछा- अपराधियों के पास ग्राहकों का डाटा कहां से आया
जहानाबाद। पटना हाईकोर्ट ने बैंक खाताधारियों का डाटा साइबर अपराधियों तक पहुंचने की जांच करने का निर्देश दिए है। कोर्ट ने कहा कि आखिर खातेधारियों का निजी डाटा साइबर अपराधियों के पास कैसे चला जाता है। कोर्ट का कहना था कि बैंक की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है, लेकिन पुलिस बैंककर्मियों की संलिप्तता के बारे में जांच नहीं करती। जानकारी के अनुसार, जहानाबाद के एक्सिस बैंक के खाताधारक काशीनाथ सिंह के क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये से ज्यादा की खरीदारी कर ली गई। इसकी शिकायत किये जाने पर पुलिस ने मामले को सत्य करार दिया।
वही अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया और कहा कि भविष्य में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं है। इसी बीच बैंक खातेधारी से पैसों की वसूली करने लगा। कोर्ट ने वसूली पर रोक लगाते हुए बैंक मैनेजर को तलब किया। वहीं, जहानाबाद एसपी को इस मामले में साइबर अपराध की नजर से जांच करने का आदेश दिया। कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 9 मई तय की गई हैं।