November 22, 2024

7 जुलाई को फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राजभवन से मिला सरकार बनाने का न्योता

रांची। हेमंत सोरेन सात जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें आज राजभवन बुलाया था। हेमंत सोरेन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया है। हेमंत सोरेन सात जुलाई को शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ ले सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन राजभवन की जगह इस बार रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ले सकते हैं। राजभवन की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह के लिए जल्द ही समय और स्थान के संंबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सरकार बनाने के लिए निमंत्रण मिलने के बाद हेमंत सोरेन सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसकी जानकारी दी है। राज्यपाल के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सरकार बनाने का आमंत्रण देने के लिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, “महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद। विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है। सत्यमेव जयते। जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए तिथि निर्धारित हो गई है उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन रथयात्रा के दिन 7 जुलाई को मुख्यमंत्री के रुप में पद की शपथ लेंगे। राजभवन से बुलावे के बाद हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की इसके बाद वे राजभवन से बाहर हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे है। राजभवन में हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमत मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और आरजेडी नेता सत्यानंद भोक्ता मौजूद रहे। हेमंत सोरेन के आवास में जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी मौजूद है। राज्य में नए मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस कोटे से कौन मंत्री बनेगा इसे लेकर दिल्ली में फैसला होगा। झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर आज दिल्ली वापस लौटेंगे। जहां आलाकमान से चर्चा के बाद मंत्री पद के लिए नाम तय किए जाएंगे। चंपाई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को 3 जुलाई की शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा पत्र सौंप दिया है इससे पहले सीएम हाउस में चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed