हेमंत कुमार बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष,राजद की जिला निर्वाचन इकाई ने चुनाव के बाद कि घोषणा

पटना।पटना जिला राजद निर्वाचन इकाई के द्वारा की चुनाव की बैठक के बाद प्रखंड अध्यक्ष राजद के पद पर हेमंत कुमार के नाम की घोषणा की गई। बैठक पुनपुन के जाहिदपुर गांव में आयोजित थी। जिसमे उपस्थित लोगों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर कुमार और रवि कुमार के सामने प्रखंड से जुड़ी बातों को रखा। लोगो ने हेमंत कुमार के बारे में कहा कि इनका पूरा व्यक्तित्व ही समाज सेवा से जुड़ा है। यह गरीब गुरबों व समाज के हरेक तबकों के साथ हमेशा खड़े दिखाई देते हैं। प्रखंड अध्यक्ष के पद पर सिर्फ हेमंत कुमार के नाम की सहमति बनी। जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। राजद प्रखण्ड अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद हेमन्त ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सवर्प्रथम पार्टी को सशक्त बनाने को लेकर है, साथ ही कौशलयुक्त कार्यकर्ताओ को पुनः सक्रीय कर आम जनता को इस पार्टी की तरफ जोड़ना और विश्वास दिलाना है कि इस पूरे बिहार में एक मात्र राजद ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों के हक के लिए लड़ेगी और न्याय की बात करेगी। वही पार्टी के कार्यकर्ताओं को सराहना करते हुए कहा कि आपलोगों का पार्टी के प्रति अपना दायित्व जो अबतक आपने निभाई है वह वेहद ही सकारात्मक है। आपलोगों का पार्टी के प्रति समर्पण और भूमिका वेहद ही महत्वपूर्ण रहा है और हम आशा करते हैं कि आगे भी आपलोग हमारा और इस पार्टी का साथ देंगें। वही आगामी विधानसभा चुनाव पर अपनी छोटी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार बिहार में राजद अपना सरकार बनायेगी। इस मौके पर राकेश कुमार छोटू, अशोक यादव, सिधेश्वर प्रसाद, विजय कुमार, राजेन्द्र यादव, फुलेना रविदास समेत अन्य लोग मौजूद थे।
