कोविड-19 के संबंध में शिकायत, सुझाव व परामर्श के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/07/coronavirus_testing_negetive_r9ZOSySNzZ.jpg)
पटना । बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। राज्य में गुरुवार को 15 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है। इससे पता चलता है कि शहर से लेकर गांव तक वायरस अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में मरीजों को अस्पताल और कोविड सेंटर में सलाह के साथ ही बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए सरकार अपने स्तर पर कोशिश कर रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को ट्वीट करके लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसपर लोग 24 घंटे में कभी भी कॉल करके सहायता, सलाह या मदद मांग सकते हैं। मंत्री ने कहा, ‘मिलकर संग कोरोना से जीतेंगे जंग। कोविड-19 के संबंध में शिकायत/ सुझाव एवं परामर्श हेतु डायल करें- 1070 (24×7) कोविड- 19 हेल्पलाइन नंबर’।
स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि ये नंबर 24 घंटे काम करेगा। मरीज या परिजन राज्य के किसी भी हिस्से से इस नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। इसके अलावा मंत्री ने मरीजों की मदद के लिए जिला स्तर पर बनाए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कोविड-19 की जांच एवं इलाज हेतु जिला स्तर पर उपलब्ध 24×7 मेडिकल हेल्पलाइन के माध्यम से सुविधा का लाभ उठाएं।’