बिहारशरीफ की ओर जाने वाली NH 30A पर भारी मात्रा में मिट्टी का कटाव, हादसे को आमंत्रण
फतुहा। पिछले दिनों तूफान यास के कारण हुई भारी वर्षा से महारानी चौक से दक्षिण रेलवे ट्रैक के पार फतुहा से बिहारशरीफ की ओर जाने वाली एनएच 30ए के किनारे भारी मात्रा में मिट्टी की कटाव हुई है। कटाव होने से काफी मात्रा में मिट्टी नीचे की ओर धंस गयी है। ऐसा होने से सड़क के नीचे कुछ हिस्से में खोल हो गई है। यदि इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो कभी भी एनएच 30ए पर एक बड़ी हादसा हो सकती है। खोल हो जाने से सड़क का किनारा कभी भी धंस सकती है तथा सड़क पर से गुजरने वाले वाहन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गढ्ढे में तब्दील हो सकती है।
विदित हो कि फोरलेन से शहर के अंदर प्रवेश करने का एक मात्र प्रमुख मार्ग है तथा औद्योगिक क्षेत्र पहुंचने के लिए भी यही एक मार्ग है। एनएच 30 का हिस्सा रहे इस मार्ग पर प्रतिदिन छोटी-छोटी वाहनों से लेकर औद्योगिक क्षेत्र आने-जाने वाले सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने इसे तत्काल मरम्मत करने की मांग की है। जब इस संदर्भ में एनएच के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो बताया गया कि इस संदर्भ में सूचना मिली है, जल्द ही जांच कराकर इसे मिट्टी का भराव करा ठीक करा दिया जाएगा। साथ ही बताया गया कि मिट्टी का कटाव भविष्य में न हो, इसकी भी उपाय किए जाएंगे।