बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, गरज के साथ ठनका गिरने की संभावना
पटना । बिहार में मानसून अगले 24 घंटे के अंदर सक्रिय होने वाला है। इस कारण बिहार में एक बार फिर भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि एक ट्रफ रेखा बिहार के ऊपर से गुजर रही है, जिससे मानसून की सक्रियता फिर बढ़ जाएगी।
इस बदलाव के चलते उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य बिहार के 19 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है। यहां गरज के साथ ठनका गिरने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई से मानसून की सक्रियता से उत्तर पूर्वी बिहार के सुपौल, अररिया, मधुबनी, मधेपुरा और उत्तर मध्य दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर, बेगूसराय व खगड़िया सहित लगभग 19 जिलों में भारी बरसात होने वाली है।
मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि रविवार को पटना से लेकर बिहार के अधिकतर इलाकों में बारिश हो सकती है। शनिवार को जिस तरह से पूरे दिन कभी तेज धूप तो कभी बादल छाए दिखे। ऐसा ही रविवार का मौसम होगा।
पटना के साथ बक्सर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल के साथ अन्य कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी, उसी तरह रविवार को भी बिहार के कई स्थानों पर बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम काफी गर्म रहेगा और दोपहर बाद से बादल छाने से बारिश की आसार बढ़ेंगे।