बिहार के इन जिलों में 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश, ठनका गिरने के भी आसार

पटना । बिहार के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, उत्तर बिहार के जिलों में कई जगहों पर अतिभारी बारिश संभावना है।

पटना सहित राज्य के 21 जिलों में अगले 24 घंटों में ठनका गिरने और मेघ के गरजने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने इन जिलों के लिए चेतावनी दी है।
झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति है व जमशेदपुर से होकर ट्रफ लाइन गुजर रही है। जिन जिलों के लिए चेतवानी दी गई है, उसमें किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर व जमुई शामिल हैं।
एक या दो स्थानों पर गरज के साथ ठनका गिर सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि इन इलाकों में बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में मीनापुर में 100 मिमी, मुरलीगंज, सिसवन में 40 मिमी, ठाकुरगंज व लखीसराय में 30 मिमी बारिश हुई है।
साथ ही वीरपुर व फारबिसगंज में 24.8 मिमी, सुपौल में 24.3 मिमी, खगड़ियोमं 24 मिमी, देव में 18.6 मिमी, रफीगंज में 16.8 मिमी, नरपतगंज में 16.2 मिमी बारिश हुई।
पटना में सुबह बूंदाबांदी की स्थिति रही लेकिन दिन भर तीखी धूप और उमस से लोग बेहाल रहे। अगले 24 घंटों में पटना में भी आंशिक बारिश के आसार हैं, यहां ठनका व मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है।