November 22, 2024

पटना में हुई झमाझम बारिश, दिन में छाया अंधेरा

पटना। पटना में शनिवार शाम अचानक तेज झमाझम बारिश शुरू हुई जिसके बाद ऐसा मौसम बना रहा कि दिन में ही अंधेरा छा गया। वही इस झमाझम बारिश से जहां एक और तेज धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं मौसम भी सुहाना बना रहा। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, अगले एक से तीन घंटे में पटना, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर बक्सर समेत कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इन इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात का भी खतरा है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि लोगों से अपील है कि वह सतर्क और सावधान रहें। अगर आप खुल आसमान में हैं तो जल्दी किसी पक्के मकान में शरण लें। ऊंचे स्थान, पेड़ के नीचे, बिजली के खंभों के पास बिल्कुल न जाएं। मौसम सामान्य होने के बाद ही किसान अपने खेत में जाएं। वहीं, राजधानी पटना में सुबह से ही यहां बादल छाए हुए थे। बारिश के बाद कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई। बिहार के कई जिलों में बीते 3 दिन से बारिश हो रही है और यह सिलसिला अगले 3 दिन तक जारी रहेगा। इससे पहले मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी अगले तीन दिनों तक कमोबेश इसी तरह का मौसम रहेगा। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पूर्व के अधिकांश स्थानों और शेष भागों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही राज्य के अधिकतर जिलों के एक-दो स्थानों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है। वही मौसम विभाग की माने तो अगले दो पटना में इसी तरह का मौसम रहने वाला है। वहीं पटना में कल यानी सोमवार देर रात बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं थोड़ी देर की बारिश में एसके पुरी इलाके में जलजमाव की स्थिति बन गई। सड़क पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed