February 8, 2025

बिहार के कई जिलों में बारिश, तेज बरसात के साथ चल रही आंधी से आम, लीची व केले की फसल को हो सकता नुकसान

पटना। बिहार के कई जिलों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। उत्तर बिहार के कुछ जिलों में तो मूसलधार बारिश हुई। बारिश के बाद कई इलाकों में जल जमाव हो गया। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश के साथ ही आंधी चलने की आशंका जताई है।

तेज बारिश के साथ चल रही आंधी के कारण कई जिलों के किसानों को आम, लीची और केले की फसल को नुकसान होने का डर सता रहा है। बुधवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर बांका और खगड़िया में बारिश हुई है।

बिहार में चक्रवात बनने की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि कभी गर्मी तो कभी मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को ही चक्रवात बनने की वजह से पूर्वी हिस्से में बुधवार को आंधी के साथ बारिश होने की आंशका जताई थी। वहीं प्रदेश के पश्चिमी भाग गर्म रहने की संभावना है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार वर्तमान में पाकिस्तान से लेकर असम तक हिमालय के तराई वाले इलाके में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इससे पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम तक बारिश के आसार बन गए हैं। इसी तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी। उसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी हो सकती है।

You may have missed