अयोध्या के राम मंदिर में ठंड को लेकर विशेष इंतजाम, बालक रामलला को बचाने को लगाए गए दो हीटर

अयोध्या। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी सुबह से ही घना कोहरा छाने लगा है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है। हालांकि, श्रद्धालुओं का उत्साह ठंड के बावजूद कम नहीं पड़ा है, और वे जय श्री राम के उद्घोष के साथ मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। इस कड़ाके की सर्दी में केवल इंसान नहीं, बल्कि भगवान को भी सर्दी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु राम के बालक स्वरूप को सर्दी से बचाने के लिए दो-दो हीटर लगाए गए हैं। इन हीटर्स का खास प्रबंध किया गया है कि यदि लाइट भी चली जाती है, तो यह ढाई घंटे तक गर्म हवा प्रदान करते रहेंगे। राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि प्रभु राम को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े, रजाई, गुनगुना पानी और गर्म भोजन दिया जा रहा है। उनके दोनों ओर दो हीटर लगाए गए हैं ताकि उन्हें सर्दी से कोई असुविधा न हो। राम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव ने कहा कि शीतलहर और भीषण सर्दी से रामलला को बचाने के लिए तीर्थ क्षेत्र न्यास ने अत्यधिक उत्तम व्यवस्था की है। राम लला के दोनों ओर आयल हीटर लगाए गए हैं, और उनके तापमान को नियंत्रित रखने के लिए गर्म कपड़े, रजाई, गुनगुना पानी, और गर्म भोजन की व्यवस्था की गई है। इस विशेष प्रबंध के जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रभु राम को सर्दी से कोई परेशानी न हो, और श्रद्धालुओं का उत्साह भी बरकरार रहे।

You may have missed