December 24, 2024

प्रदेश में बारिश रुकते ही लोग गर्मी से हुए परेशान : चिलचिलाती धूप बनी आफत, 9 जुलाई तक राहत नही

पटना। प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून देश भर में सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। बिहार में भी मानसून सक्रिय हो गया है। शुरुआत में कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई, लेकिन उसके बाद से बारिश धीमी हो गई है। इससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। वहीं, बारिश की तीव्रता कम होते ही चिलचिलाती धूप का असर फिर से दिखने लगा है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप से बिहार के लगभग सभी हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। उगते सूरज ने फिर से नागरिकों की दुर्दशा बढ़ा दी है। पसीना एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रहा है।

इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने अभी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई है। ऐसे में तापमान और बढ़ने की संभावना है। ताजा अपडेट के अनुसार, बिहार में फिलहाल अच्‍छी बारिश के आसार कम हैं। आगामी 9 जुलाई तक बिहार में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना न के बराबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रदेश में फिलहाल बारिश की संभावना कम ही है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed