कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने किया एनएमसीएच का दौरा, कही ये बात

पटना। बिहार में कारोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसके मद्देनजर राजधानी पटना में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एनएमसीएच का दौरा किया। जहां उन्होंने एनएमसीएच के अधीक्षक व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कोविड वार्ड में सभी सुविधाओं व संसाधनों का जायजा लिया और इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सचेत और सतर्क है। साधन और सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। एनएमसीएच में भर्ती कोरोना मरीज की व्यवस्था और इलाज से संतुष्ट हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनएमसीएच समेत सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

मंगल पांडेय ने कहा कि एनएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए 44 बेड बढ़ाया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज कर रहे हैं। टीकाकरण का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं, कोरोना मरीज के परिजनों की ओर से अस्पताल में समुचित व्यवस्था और लापरवाही से मौत होने के आरोप लगाने के मामले पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed