November 22, 2024

जमुहार एनएमसीएच में रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

डालमियानगर में 14 सितंबर को अकस करेगा कार्यक्रम का आयोजन
डेहरी। डेहरी अनुमंडल में नगर की सांस्कृतिक संचेतना का प्रतिनिधि मंच कहे जाने वाली ग्रही सामाजिक संस्था अभिनव कला संगम 14 सितंबर को आयोजित होनेवाले रक्तदान शिविर की तैयारी में जुट चुकी है। इसे लेकर बुधवार को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज परिसर में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एमएल वर्मा से मुलाकात कर एनएमसीएच प्रबंधन के साथ रक्तदान शिविर तैयारी की चर्चा की। इस संबंध में संस्था के निदेशक संजय सिंह बाला व अध्यक्ष प्रोफेसर रंधीर सिन्हा ने कहा कि अभिनव कला संगम लगातार 28 वर्षों से जिले में साहित्य-संगीत व कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और बेहतर सामाजिक कार्यों में अपनी प्रमुख भूमिका निभाती रही है। रक्तदान-महादान के नारों के साथ किसी की जिंदगी के लिये संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने की निर्णय ली। इसके लिये डालमियानगर स्थित ड्रीम हाउस परिसर में आगमी 14 सितंबर की सुबह दस बजे से आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन के लिए कुलपति से अनुरोध की गयी। जिस पर कुलपति ने अपनी अनुमति सहर्ष प्रदान कर दी। इस संबंध में संस्था के महासचिव कौशलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वालों की सूची तैयार करने के साथ अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार कार्य भी जारी है वहीं दूसरी ओर जमुहार नारायण मेडिकल कॉलेज के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर में संस्थान की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। इस दौरान कुलपति से मिलने वालों में संस्था के सचिव कमलेश कुमार, संजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed