दरभंगा में बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर : एकी की मौके मौत, 4 अन्य घायल
दरभंगा। बिहार के दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग SH 56 के डुमरी गांव अवस्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप दरभंगा से आ रही एक बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बिरौल के सीएससी में भर्ती कराया गया और वही आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा कुशेश्वर स्थान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार हीरा देवी अपने मायका से राखी बांध कर अपने पड़ोसी सुनील मुखिया व अपने बेटे ऋतिक कुमार उम्र 4 वर्ष अपने बेटी रिद्धि कुमारी उम्र 5 वर्ष के साथ बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव से अपने ससुराल बेलवाड़ा लौट रही थी। इसी क्रम में दरभंगा के तरफ से आ रही बस से बाइक की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बिरौल के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां, ऋतिक कुमार उम्र 4 वर्ष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और बाकी 3 लोगों की स्थति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया। वही इस दर्दनाक हादसे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग 3 घंटे तक सड़क को जाम रखा। वही इस मौके पर पहुंचे अनूमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार कापर ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था फिर से शुरू हुई। बता दे की हीरा देवी के पति की पूर्व में ही मौत हो चुकी है, मृतक ऋतिक उनका इकलौता बेटा है। वही इस घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे, मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गया सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।