February 7, 2025

हाजीपुर मुथूट फाइनेंस लूट कांड:- बख्तियारपुर के बाद बिदुपुर से 2 किलो सोना समेत दो अपराधी दबोचे गये।

हाजीपुर।हाजीपुर में गत माह हुए 55 किलो के सोना लूट कांड मामले में उद्भभेदन में लगी पुलिस टीम को फिर एक उपलब्धि हासिल हुई है।इस मामले में 2 सप्ताह पूर्व जहां बख्तियारपुर से पुलिस को 8 किलो सोना बरामद करने में सफलता हाथ पायी थी। वहीं आज हाजीपुर के ही बिदुपुर से पुलिस ने दो किलो सोना के साथ इस मामले में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने लूट के दो किलो सोना के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह सोना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया है।इसके पहले पुलिस ने पटना के बख्तियारपुर से छापामारी कर नौ किलो सोना बरामद किया था। हालांकि अब भी तकरीबन 44 किलो सोना पुलिस की पहुंच से बाहर है।इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।मामले में पुलिस ने पहले ही 15 आरोपियों को जेल भेज दिया है।इसी मामले में एक बार फिर पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो और आरोपी को दो किलो सोना के साथ गिरफ़्तार किया है।उल्लेखनीय है की हाजीपुर में कुछ दिनों पूर्व हुए 21 करोड़ के करीब 55 किलो सोना के डकैती मामले में पुलिस की विशेष टीम लगातार सोना बरामद की समृद्ध अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष मुहिम चलाकर छापेमारी कर रही थी। मामले की जांच कर रही विशेष पुलिस दस्ते को पटना के बख्तियारपुर में छापेमारी के दौरान करीब 8 किलो सोना बरामद करने में सफलता हाथ लगी थी।

You may have missed