February 4, 2025

हाजीपुर में अपराधियों ने पेट्रोल पंप में बंधक बनाकर किया लूटपाट,पुलिस जुटी जांच में

हाजीपुर। प्रदेश के वैशाली जिला के मुख्यालय हाजीपुर से लूट की एक बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मियों को बंधक बना कर छह लाख रूपये लूट लिए हैं।प्राप्त सूचना के मुताबिक पटना-मुजफ्फरपुर हाईवे पर स्थित औद्योगिक थाने के चौरसिया चौक के समीप स्थित जय माता दी पेट्रोल पंप में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की बताई जा रही है।लूट की घटना की घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है। सदर एसडीपीओ राघव दयाल भी मौके पर पहुंच गये हैं। खबरों के मुताबिक सोमवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधी पेट्रोल लेने के बहाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पेट्रोल लेने के बाद कार्ड से भुगतान करने को कह कर अपराधी स्टाफ को लेकर काउंटर के समीप पहुंचे।काउंटर के समीप पहुंचते ही अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर पंप कर्मियों को बंधक बना लिया।इसके बाद अपराधी छह लाख रुपये और पंप कर्मी का मोबाइल ले लिया। इस लूट की वारदात के बाद आसपास के इलाकों के व्यवसायीगण सकते में आ गए हैं।घटना की जानकारी फैलते हैं इलाके में लुटेरों के दहशत का आसार समा गए हैं।