February 5, 2025

छपरा में तेज रफ़्तार का कहर : दमकल गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक से टकराई, एक मौत….दो लोग घायल

छपरा। राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में सड़क दुर्घटना मामले में काफी इजाफा देखने को मिल रही है. लूट, हत्या व डकैती के बाद सड़क हादसा भी एक बड़ी समस्या निकल कर सामने आ रही है. आए दिन सड़क दुर्घटना में बच्चे व बुजुर्ग की सड़के हादसे में जान चली जा रही है. इसी कड़ी में आज छपरा में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वही यह पूरी घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित शिल्हौरी की है। मृतक महिला की पहचान पकहां निवासी मंशी राम की पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है। मिली जानकरी के अनुसार, प्रभावती देवी अमनौर के रसूलपुर से अपनी 10 वर्षीय पोती रिया कुमारी और अपने संबंधी विनय कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पकहां लौट रही थी, तभी शिल्हौरी ब्रह्मस्थान से आगे स्थित पुल के के पास मढ़ौरा-छपरा मुख्य पथ पर अनियंत्रित दमकल की गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वही इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया‌। वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और और हंगामा करने लगे। हंगामें की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे SDPO नरेश पासवान और अन्य लोगों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

You may have missed