हत्‍या के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ, मसौढी कोर्ट हॉल्‍ट ब्रह्मानंद सिंह की गोली मारकर कर दी गई थी हत्‍या

पटना/मसौढी।स्थानीय अनुमंडल न्‍यायालय से एक मामले में हाजिरी देकर घर लौटने के लिए बीते गुरूवार को दोपहर मसौढी कोर्ट हॉल्‍ट पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हाजीपुर के ब्रह्मानंद सिंह की जमीन विवाद में गोली मारकर की गई हत्‍या के मामले में 24 घंटे बाद भी जीआरपी खाली हाथ है। गौरतलब है कि स्‍थानीय भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्‍यायालय में ब्रह्मानंद सिंह ने 06/2019-20 के तहत मोटेशन अपील दाखिल कर रखी थी। न्‍यायालय में गुरूवार को तारीख थी। न्‍यायालय में अपनी हाजिरी लगाने के बाद वह हाजीपुर जाने के लिए मसौढी कोर्ट हॉल्‍ट पहुंचा था और कोर्ट हॉल्‍ट स्थित टि‍कट घर परिसर में बैठकर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान काले रंग की एक अपाची बाइक से मसौढी कोर्ट हॉल्‍ट पहुंचे दो बदमाशों ने उसे गोली मार हत्‍या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में मृतक ब्रह्मानंद सिंह के छोटे भाई जितेंद्र कुमार सिंह ने अपने सौतेले भाई सह गौरीचक थाना के खैरा ग्रामवासी संजय सिंह व विजय सिंह,उसके चचेरे भाई बब्‍लू सिंह और नितेंद्र सिंह व गौरीचक थाना के बलुआचक के कैलाश सिंह के बडे पुत्र के खिलाफ तारेगना जीआरपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।इसबीच घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस किसी नामजद आरोपित को अबतक गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। इस बाबत जीआरपी थानाध्‍यक्ष दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर दबिश डाली गई। लेकिन सभी आरोपित फरार थे।

You may have missed