February 7, 2025

किसानों के उपर लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के सीएम का पुतला जलाया

फतुहा। हरियाणा के करनाल में किसानों के उपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को चौराहा पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा वहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा सरकार के साथ साथ केन्द्र सरकार के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने करनाल के डीएम के विरुद्ध कारवाई किए जाने की मांग की तथा लाठीचार्ज में एक किसान के मौत हो जाने पर उसके आश्रित को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की। मौके पर प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव, दीना साव, राम प्रवेश दास, पंकज यादव, रविंदर पासवान, राजीव कुमार समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed