हरियाणाः अपराधियों ने मारी थी गोली, इलाज के दौरान जज की पत्नी और बेटे की मौत
अमृतवर्षाः हरियाणा के गुरूग्राम में कल अपराधियों ने जज की पत्नी और बेटे को गोली मार दी थी। गोली लगने बाद बेहद गंभीर हालत में उन्हें मेदांता अस्पताल में भती कराया गया था। अब खबर आ रही है कि इलाज के दौरान जज के बेटे और पत्नी की मौत हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जज की पत्नी व बेटे की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारोपी महिपाल को कोर्ट में पेश कर दिया है। आरोपी हेड कॉन्स्टेबल महिपाल (32) को गुड़गांव-फरीदाबाद मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है।
हालांकि, पुलिस ने कोर्ट से उसकी चार दिन की रिमांड मांगी थी। आरोपित गनमैन महिपाल को गुरुग्राम की जिला अदालत की कोर्ट नंबर 18 में सिविल जज प्रियंका की कोर्ट में पेश किया गया था। बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।