पटना के आरपीएस मोड़ पर हरीलाल का 5वां आउट्लेट खुला

पटना। बिहार की मशहुर ब्रांड हरीलाल ने राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ पर गुरूवार को अपना 5वां आउट्लेट का शुभारंभ किया, जिसमें हरीलाल ने फ्रैंचाइजी के फोको मॉडल को अपनाते हुए पहला फ्रैंचाइजी आउट्लेट खोला है। शुभारंभ के पश्चात हरिलाल्स वेंचर्स प्राइवेट लि. के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर विशाल अहूजा, रजत अहूजा एवं जनरल मैनेजर अमित कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरीलाल जल्द ही पटना के कुम्हरार इलाके में भी अपना छठा आउट्लेट खोलने की तैयारी कर रही है। फ्रेंचाईजी मॉडल को अपनाते हुए हरीलाल अपने विस्तार की योजना को अमलीजामा पहनाने की पूरी तैयारी में है और इस दिशा में वर्ष 2023 तक बिहार तथा झारखंड के अधिकांश शहरों में अपने आउट्लेट खोलने की सोच रही है। कहा कि इस ब्रांड ने पहले अपनी मिठाइयों से लोगों के जीवन में मिठास घोली फिर हर प्रकार के शाकाहारी व्यंजनों को उच्चतम गुणवत्ता और शुद्धता के साथ परोसकर अपनी पहचान बनाई।

You may have missed