September 8, 2024

हार्दिक का हमला-‘सरकार की नीतियों की वजह से बेरोजगारांे का देश बन गया हिन्दुस्तान’

अमृतवर्षाः चुनावी साल है इसलिए राजनीति में आरोपों और प्रत्यारोंपों का दौर तेज है। सियासत की सरगर्मियंा इन्ही आरोपों और प्रत्यारोंपों की वजह से बढ़ी हुई है। सरकार की नीतियों को लेकर विपक्ष हमलावर है। हमले अब पीएम मोदी के गृह नगर गुजरात से भी आने लगे हैं। पीएम मोदी पर अक्सर हमलावर रहने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने केन्द्र सरकार और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। हार्दिक ने पीएम पर आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से भारत बेरोजगारों का देश बन गया है। अपने ट्वीट में हार्दिक ने लिखा कि ‘सरकार की तरफ से ऐसा कदम अब तक नहीं उठाया गया जो योग्य युवाओं को राहत देने वाला हो। बड़ी-बड़ी डिग्री वाली योग्यता के प्रमाण पत्र लिये घूम रहे युवा कब नकारात्मक रूख अपने लेंगे, तब उन्हें दोष और सजा देने से हल नहीं निकलेगा। हम भारतीय दंड विधान की धारा 377 को लेकर हीं मंथन करते रह जाएंगे।’
बेरोजगारों का देश बन गया भारत
वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में हार्दिक पटेल ने लिखा कि ‘श्रम मंत्रालय के आंकड़ों को सच मानें तो भारत विश्व की सबसे बड़ी बेरोजगार आबादी वाला देश बन चुका है। इन हालात के चलते आर्थिक दशा बिगड़ी है। बीते कुछ सालों के दौरान सरकार की नीतियों के चलते उत्पादन क्षेत्र में भारी संकट पैदा हुआ है। व्यवसाय भी मंदी का शिकार है। आर्थिक असमानता बढ़ी है।’

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed