आजादी का अमृत महोत्सव : 8 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर झंडा अभियान, स्कूल-कालेज समेत सभी सरकारी भवनों में फहरेगा तिरंगा
पटना। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर झंडा अभियान राज्य में आठ से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसके तहत पुलिस थाना, अस्पताल, स्कूल-कालेज, कलेक्ट्रेट समेत सभी सरकारी भवनों पर तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। बीते दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतरविभागीय समिति की बैठक के बाद इसका एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग सभी विभागों के साथ समन्वय का काम कर रहा है। कार्ययोजना के अनुसार, हर घर झंडा कार्यक्रम के लिए सहकारिता विभाग के बुनकर करीब आठ हजार, जबकि जीविका की दीदियों की मदद से 12 हजार झंडों का निर्माण कराया जाएगा। सभी सरकारी विभागों को इन झंडों का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। बड़ी संख्या में झंडों के निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय स्तर पर भी सलाई समूह द्वारा झंडों की सिलाई कराने का सुझाव दिया गया है। वही पंचायती राज विभाग के सहयोग से ग्रामीण स्तर तक झंडा फहराने की तैयारी है। इसके तहत सरपंच, मुखिया एवं प्रमुख से समन्वय कर सरकारी भवनों व घरों में झंडा फहराने की तैयारी है। पंचायत भवन व अन्य सरकारी भवन को झंडा बिक्री अथवा वितरण केंद्र भी बनाने का सुझाव दिया गया है।
स्कूल-कालेज व आंगनबाड़ी केंद्र भी होंगे शामिल
हर घर झंडा कार्यक्रम के प्रति उत्साह व जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल-कालेज एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की मदद से प्रभात फेरी, नारा एवं लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता की योजना बनाने को कहा गया है। कार्यक्रम से अभिभावकों को भी जोडऩे को कहा गया है। इसके अलावा पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग, बिहार संगीत नाटक अकादमी समेत अन्य विभागों को भी जागरूकता व अन्य कार्यक्रमों से जोड़ा गया है।