November 8, 2024

हनुमानगढ़ी अयोध्या ने पटना के महावीर मंदिर पर किया अपना दावा, जाने क्या है मामला

पटना। हनुमानगढ़ी अयोध्या ने पटना के महावीर मंदिर पर अपना दावा किया है। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसके मालिकाना हक को लेकर हनुमानगढ़ी ने एक महीने तक जगह-जगह हस्ताक्षर अभियान चलाया। अब उस उसको आधार बनाकर बिहार धार्मिक न्यास पर्षद को पत्र भेजकर मंदिर पर अपने स्वामित्व की बात कही है।

मामले में बिहार धार्मिक न्यास पर्षद ने अबतक कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन महावीर मंदिर न्यास समिति ने हनुमानगढ़ी के दावे को बेबुनियाद व निराधार बताया है।

महावीर मंदिर न्यास समिति ने शुक्रवार को पटना में प्रेस वार्ता कर मामले में अपना पक्ष रखा है। आचार्य कुणाल ने इस मामले पर कहा कि अयोध्या में महावीर मंदिर की ओर से संचालित हो रही राम रसोई की ख्याति हाल के दिनों में देश भर में फैली है।

साथ ही, राम मंदिर के निर्माण में न्यास समिति ने प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपये की सहयोग राशि का संकल्प किया है और यह राशि दे चुकी है।केसरिया में विराट रामायण मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

साथ ही पटना में पांच विशाल अस्पतालों के निर्माण एवं सुव्यवस्था के कारण लोकप्रियता को लेकर महावीर मंदिर हनुमानगढ़ी के कुछ लोगों की आंखों की किरकिरी बन गया है।

महावीर मंदिर न्यास समिति की लोकप्रियता के खुन्नस में ही यह विवाद खड़ा करने की कोशिश हनुमानगढ़ी ने की है। हालांकि, इन दावों में कोई दम नहीं हैं। महावीर मंदिर के स्वामित्व को लेकर पटना उच्च न्यायालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है।

आचार्य कुणाल ने कहा कि कि हनुमानगढ़ी के दावे के विरोध में और न्यास समिति के स्वामित्व के पक्ष से जुड़े कानूनी और विधिक दस्तावेज बिहार धार्मिक न्यास पर्षद को पहले ही भेजे जा चुके हैं।

आचार्य कुणाल को इस बात की भनक जून महीने में ही लगी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बिहार धार्मिक न्यास पर्षद को सभी दस्तावेज 29 जून को उपलब्ध करा दिए गए थे। इसके बाद बीते बुधवार को हनुमानगढ़ी ने महावीर मंदिर पर अपना दावा बिहार धार्मिक न्यास पर्षद में पेश किया है।

आचार्य किशोर कुणाल ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान 15 अप्रैल, 1948 को पटना उच्च न्यायालय की खण्डपीठ के एक महत्त्वपूर्ण निर्णय और इस तथ्य का का हवाला भी दिया, जिसमें महावीर मंदिर को सार्वजनिक मंदिर घोषित किया गया है।

आचार्य कुणाल ने बताया कि रामानंद संप्रदाय के 500 साल के इतिहास में पहली बार रामावत संगत का सम्मेलन दिनांक 11-10-2014 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में हुआ था।

इसमें रामानंदाचार्य के सभी द्वादश शिष्यों के आश्रम से धमार्चार्य/प्रतिनिधि उपस्थित हुए और यह घोषणा हुई कि रामानंदाचार्य जी की ओर से स्थापित संस्था का नाम रामावत संगत था, जिसमें अनन्ताचार्य जी कबीर पन्थ, रविदास पन्थ, सेन नाईं, धन्ना जाट आदि सभी पंथों के धमार्चार्य उपस्थित थे।

महावीर मंदिर उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। यह हनुमानगढ़ी से स्वतंत्र एक अलग धार्मिक संस्था है, जो बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम के तहत बिहार धार्मिक न्यास पर्षद् के अधीन कार्यरत है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed